आम नागरिक के अधिकार (Fundamental Rights of Indian Citizens) भारत का संविधान अपने नागरिकों को कुछ मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) प्रदान करता है ताकि वे स्वतंत्र, सुरक्षित और सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। ये अधिकार नागरिकों के जीवन, स्वतंत्रता, समानता और गरिमा की रक्षा करते हैं। आम नागरिक के 6 मौलिक अधिकार 1. समानता का अधिकार (Right to Equality) 1.1-कानून की नजर में सभी नागरिक समान हैं। 1.2-जाति, धर्म, लिंग, जन्मस्थान या भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता। 1.3-सरकारी नौकरियों और शिक्षा में समान अवसर। 2. स्वतंत्रता का अधिकार (Right to Freedom) 2.1-बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता। 2.2-किसी भी धर्म को मानने, कहीं भी आने-जाने और कोई भी व्यवसाय करने का अधिकार। 3. शोषण के विरुद्ध अधिकार (Right Against Exploitation) 3.1-बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी जैसे शोषण पर रोक। 3.2-जबरन काम कराने पर पाबंदी। 4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (Right to Freedom of Religion) 4.1-कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म को मान सकता है या कोई धर्म नहीं भी मान सकता। 4.2-पूजा-पद्धति, धर्म प्रचार और धार्मि...