Coldrif Cough Syrup Case: जब दवा बनी मौत — छिंदवाड़ा से राजस्थान तक फैला ज़हर भारत में एक बार फिर दवा सुरक्षा (Drug Safety) पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और राजस्थान के कई जिलों में बच्चों की मौत के बाद Coldrif Cough Syrup चर्चा के केंद्र में है। वो सिरप जो बच्चों की खांसी ठीक करने के लिए दिया गया, वही उनकी किडनी फेल्योर और मौत की वजह बन गया। 📍 कहां और कैसे शुरू हुआ मामला मामला सबसे पहले मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक में सामने आया। यहां अगस्त के आख़िरी हफ्ते में कई बच्चों को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत हुई। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें Coldrif और Nextross DS सिरप दिया। लेकिन कुछ ही दिनों में बच्चों की तबियत और बिगड़ गई। उल्टी, पेशाब रुक जाना, और किडनी फेल होने जैसे लक्षण सामने आने लगे। 7 सितंबर को पहली मौत दर्ज हुई, और उसके बाद यह सिलसिला थम नहीं सका। अब तक छिंदवाड़ा में 10 से ज़्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि राजस्थान के सीकर और भरतपुर में भी दो मासूमों ने दम तोड़ा है। ⚠️ सिरप में क्या मिला — Diet...