सूचना 🙏 Online Fraud या धोखाधड़ी से बचें हेल्प लाइन- 1930 ✅अपना मोबाइल नंबर या ई मेल किसी भी शोरूम , दुकानदार , लकी ड्रा कूपन के लिये न दें । पूरी तरह से जाँच पड़ताल के बाद ही कूपन भरे । संदेह होने पर 1930 पर शिकायत करें ✅शोरूम व पेट्रोल पंप पर भरे जाने वाले कूपनों को भरने में सावधानी बरतें । जरूरत के अनुसार ही अपना या अपने परिचितों का नंबर दें । ✅आपका मोबाइल नंबर , Data खरीदने व बेचने वालों के माध्यम से किसी के भी पास पहुँच सकता है जिसके बाद आपको लकी ड्रा के कॉल या मैसेज आना शुरू हो जाते है ✅पैसों की धोखाधड़ी करने वाले आपके फोन पर लिंक मैसेज का QR स्कैन कोड भेजते है । ई मेल के माध्यम से spam मेल या लिंक भेज सकते है । इन सभी बातों का ध्यान रखें खुद को धोखधड़ी होने से बचायें व जानकारी को शेयर करके अपने परिचितों व अन्य लोगों को भी धोखाधड़ी से बचायें । 👉1. किसी भी क्यूआर कोड और यूपीआइ पिन का उपयोग सिर्फ पेमेंट करने के लिए होता है, राशि प्राप्त करने के लिए नहीं। ठग आजकल क्यूआर कोड भेजकर ठगी कर रहे हैं। 👉2. अनचाहे मैसेज लिंक को ओपन ना करें, ना ही ओटीपी शेयर करें। 👉3. ए...